मन पंछी ही तो है इसका न कोई ठौर न ठिकाना | आस पास होती सामायिक घटनाओं पर अपनी भावनात्मक उड़ान कब भरने लगे और नन्ही के मन का दर्पण बन जाये स्वयं नन्ही भी नहीं जानती सब माँ शारदे का आशीर्वाद |
रविवार, 27 अप्रैल 2014
अतीत के फूल
___________________
"हे भगवान मेरे परिवार को किसकी नज़र लग गई .. पहले दामाद अब बेटी भी चली गई " मालती का विलाप उस को भी अधीर कर रहा था ! हम माँ बाप पर विपदा आ पड़ी थी ! मै अभी हाल में ही पत्नी व बेटी की लगन से पक्षाघात से उभरा था और मेरी पत्नी को गठिया थी ! इकलौती बेटी जूही आज गीजर के करंट के चपेट में आ गई थी और तडपकर उसने वहीं दम तोड़ दिया था ! जूही के पति यानि उनके दामाद की ८ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी ! तब से लेकर आज तक जूही ने अपने बच्चों राहुल व पिंकी व हमारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा ली थी ! आज उसके जाने से वे बेबसी के आँसू रो रहे थे ! उन्होने मन ही मन दृढ निश्चय किया कि भले ही उनकी उमर व स्वास्थय उनके कार्य में बाधक बनेगा पर जिंदगी की लड़ाई में वे अपनी जिम्मेदारी से मुह नहीं मोड़ेंगे ! मालती और वह रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर थे ! जूही के विवाह के बाद वे अपने छोटे क्लिनिक के माध्यम से समाज सेवा में अपना समय व्यतीत कर लेते थे किन्तु आज वही कार्य उनके लिए जरूरत बन गया था ! अपने परिचित दोस्तों की मदद से उन्होने फिर से काम पर जाना शुरू कर दिया ! जीवन की गाड़ी धीरे धीरे पटरी पर रेंगने लगी थी कि एक दिन फिर बदकिस्मती उन पर हंस पड़ी ! ६ साल की अल्पायु में दोनो बच्चों में मेजर थैलासीसीमिया पाया गया था और बहुत इलाज के बावजूद १० वर्ष के नन्हे फूल दुनिया से विदा हो गए थे ! तब से लेकर आज तक उन्होने थैलेसीमिया के मरीजों के बीच अपने शेष जीवन के आयाम खोज लिए थे ! " नानू नानू नानी नानी देखो हम आ गए ", बच्चों की आवाज सुनकर वह अतीत से बाहर निकल आया था उनके सामने वे दो फूल थे जिनके माली ने उनके खर्चों से बचने के लिए उस अस्पताल में छोड़ गए थे ! ईश्वर की लीला भी अजीब .... दोनो का नाम था राहुल और पिंकी ... और उनके हाथ खुद ब खुद अपने बच्चों को गोद में लेने के लिए आगे बढ़ गए !
__________________________सुनीता शर्मा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Mere, Meri beti ko bhi Thalesemeya major h
जवाब देंहटाएं